पुष्पा 2 के दमदार सीन ने जीता फैन्स का दिल: अल्लू अर्जुन की साड़ी लुकने मचाया धमाल, जानें पूरी कहानी

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 5 दिसंबर को रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म की बंपर ओपनिंग हुई है, तो अब एक सीन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साड़ी के साथ ही एक्टर ने सोने के कई सारे गहने पहने और छा गए।

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने के लिए आ गए हैं। 5 दिसंबर को उनकी फिल्म पुष्पा 2 थिएटर में रिलीज हो गई है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है। जिसमें अल्लू को पुष्पा के रूप में देख फैन्स गदगद हो गए हैं, तो उनकी एक्टिंग ने सबको दीवाना ही बना दिया है।

दरअसल, फिल्म में एक गाने के दौरान अल्लू साड़ी पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं। साउथ इंडियन महिला की तरह साड़ी और सोने के गहने पहन एक्टर ने पैरों में घुंघरू बांध अपना जलवा बिखेरा। जिसमें उनके लुक की एक-एक डिटेल ध्यान देने लायक है। तो, आइए समझते हैं कि पुष्पा बने अल्लू ने अपना लुक कैसे पूरा किया।

नीली पट्टू साड़ी पहने दिखे एक्टर

फिल्म में दिखाए गए जतारा मंदिर उत्सव के दौरान अल्लू अर्जुन नीली पारंपरिक पट्टू साड़ी पहने दिखे। जिसे रेड और गोल्डन कलर के बॉर्डर से खूबसूरत लुक दिया है, तो साथ में उन्होंने हाफ स्लीव्स का रेड ब्लाउज पेयर किया। जिस पर सुनहरा प्रिंट है। अब भले ही एक्टर की चाल में मर्दानापन है और उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी और बाल हैं, लेकिन फिर भी जिस तरह से उनकी प्लीटेड पल्लू वाली साड़ी को पहना और कैरी किया, उसमें थोड़ा स्त्रीत्व भी झलकता है।

सोने के गहनों में लदे

अल्लू अर्जुन ने अपने लुक को टिपिकल साउथ इंडियन जूलरी पहनकर स्टाइल किया है। वह नाक में बुलाकी (नोज पिन) के साथ ही झुमके और तीन लेयर नेकलेस पहने दिखे, जो अलग-अलग साइज के हैं। जिसमें सबसे बड़े को मैंगो माला या फिर मांगा माला भी कहा जाता है। इसके अलावा वदियनम यानी कि सोने का कमरबंद, रिंग, कंगन और रेड- गोल्डन चूड़ियां भी उनके लुक को खास बना गई।



आतला लगे पैरों में घुंघरू लगे कमाल

यही नहीं एक्टर ने अपने इस लुक की छोटी-छोटी बात का ध्यान रखा है, जो इसे और भी स्पेशल बना गई। आलता लगे पैरों में उन्होंने घुंघरू बांधे, तो सीन में बड़े ही स्टाइल के साथ उन्होंने इसे दिखाया। जहां पैर से पल्लू को उन्होंने आगे की ओर किया और फिर हाथ लेकर अपनी कमर पर बांधा। जहां गले में नींबू की माला के साथ मोगरा के फूलों की माला भी कमाल लगी।



नीले- लाल पैंट के साथ आई मेकअप भी देखने लायक

एक्टर के लुक में उनकी साड़ी या गहने ही नहीं चेहरे और हाथ पर किया मेकअप भी देखने लायक है। जहां हाथ पर नीला पैंट है, तो चेहरे पर नीले के साथ लाल रंग का इस्तेमाल हुआ। वहीं, माथे पर लाल रंग के साथ सफेद कुमकुम को लगाया और चांद की शेप वाली बिंदी जैसा डिजाइन बनाया। आईब्रो को ब्लैक पैंट करके नीचे वाइट लाइन देकर ग्रीन टच दिया। वहीं, नीचे की ओर भी वाइट लाइन से आंखों को बड़ा दिखाया और बाकी जगह नीला पैंट किया। जिसमें रेड लिप्स के साथ वह एकदम अलग लगे।

Leave a Comment