bagha balle balle

बिहार से यूपी अब आसान: बगहा में गंडक नदी पार करने की समस्या खत्म, जानें पूरी खबर

West Champaran News: बिहार में यूपी को जोड़ने वाले एक नए पुल का निर्माण होने वाला है। ये पुल बगहा और यूपी को आपस में जोड़ेगा। इस पुल के बन जाने से पश्चिम चंपारण के लोगों को यूपी जाने में काफी आसानी होगी। इसके अलावा इस पुल का निर्माण गंडक नदी पर किया जाएगा। इसके बन जाने से दोनों प्रदेशों के व्यापार के अलावा स्थानीय लोगों को ज्यादा फायदा होगा।

  • बगहा में गंडक नदी पर बनेगा नया पुल
  • संसद में गडकरी ने दी पुल पर जानकारी
  • सांसद सुनील कुमार ने पूछा था सवाल

पश्चिम चंपारणबिहार के बगहा और यूपी के बेलवनिया के बीच गंडक नदी पर नया पुल बनेगा। इसे लेकर वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार ने लोकसभा में मुद्दा उठाया। उसके बाद उनके सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब दिया। सांसद ने मंत्री से ये जानना चाहा था कि बगहा और पिपरासी की दूरी कम करने के लिए बगहा और जटहा के बीच गंडक नदी पर पुल बनाने की क्या सरकार की योजना है। यदि है, तो इसका वास्तविक लोकेशन क्या है।

यूपी को जोड़ेगा पुल

उसके बाद सवाल में ये भी पूछा गया था कि इस पुल को यूपी में नेशनल हाईवे 727 पर कहां से जोड़ा जाना है। इसके जल्द निर्माण के लिए क्या कार्रवाई की गई है। सांसद के सवाल के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वाल्मीकि वन्यजीव अभ्यारण्य और टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट सीमा के समीप एनएच 727 के 95वें किलोमीटर पर एसएसबी कैंप अवसानी के पास से यूपी सीमा तक एक टू लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। इसका डीपीआर तैयार करने के लिए एक परामर्श फर्म को नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार से परामर्श

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पुल निर्माण को लेकर राज्य सरकार के परामर्श से एक 19 किलोमीटर सरेखन को पहले ही मंजूरी दे दी गई है। जिसमें बगहा और बेलवनिया को जोड़ने वाला गंडक नदी पर एक नया पुल शामिल है। सांसद की ओर से जवाब के बाद जल्द से जल्द पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का आग्रह किया। साथ ही लोकसभा क्षेत्र में बगहा और जटहा के बीच गंडक नदी पर पुल के निर्माण की बात कही।



फैसले से लोग खुश

हालांकि इससे पूर्व भी सांसद सुनील कुमार ने गंडक नदी पर पुल निर्माण की बात को उठाया था। सांसद के प्रयास से गंडक नदी पर पुल का निर्माण संभव हो पाएगा। इस खबर के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *