abhishek

विवेक ओबेरॉय का खुलासा: ऐश्वर्याराय संग ‘प्लास्टिक जैसी जिंदगी’, अभिषेक बच्चन को कहा ‘स्वीटहार्ट

ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के रिश्ते के बारे में हर कोई जानता है। दोनों का रिश्ता गंदे मोड़ पर आकर टूट गया। लेकिन अक्सर लोग इसपर बात करते रहते हैं। हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या से ब्रेकअप और उनके पति अभिषेक बच्चन के बारे में बात की है। आइए बताते हैं।

  • विवेक ओबेरॉय ने EX ऐश्वर्या राय संग रिश्ते को बताया ‘प्लास्टिक जैसी जिंदगी’, पति अभिषेक बच्चन को कहा स्वीटहार्ट
  • ऐश्वर्या का सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के साथ प्यार और नफरत भरा रिश्ता था
  • विवेक ने कहा, ‘शायद मैं एक अजीब आदमी बन गया होता, एक अजीब सी जिंदगी जी रहा होता

इसमें कोई शक नहीं कि ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उनसे जुड़े कई किस्से भी हैं। उनके फैंस हमेशा उनकी सराहना करते हैं और वह अपने दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। ऐश्वर्या का सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के साथ प्यार और नफरत भरा रिश्ता था। अब, विवेक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या पर सालों बाद कमेंट किया है और बताया कि वह कैसे बुरे और जहरीले रिश्तों से बाहर निकले।

Vivek Oberoi डॉ. जय मदान के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिए, जहां उन्होंने बताया कि अगर उन्हें अपने जीवन का उद्देश्य नहीं पता होता, तो वे प्लास्टिक की मुस्कुराहट वाले लोगों के बीच एक प्लास्टिक वाला जीवन जी रहे होते। उन्होंने अपने, सलमान और ऐश्वर्या के बीच मतभेदों को भी माना और कहा कि ‘भगवान उनका भला करें।’ विवेक ने उस पुराने वक्त पर बात किया जब वो उस रिश्ते से बाहर आए थे।

ऐश्वर्या राय संग ब्रेकअप पर बोले विवेक

विवेक ने कहा, ‘शायद मैं एक अजीब आदमी बन गया होता, एक अजीब सी जिंदगी जी रहा होता। शायद प्लास्टिक की मुस्कुराहट वाले लोगों के बीच मैं खुद प्लास्टिक बन गया होता। अब अगर लोग मुझे ट्रोल करते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि मैं जीवन में अपने उद्देश्य को जानता हूं, मैं जानता हूं कि मेरे लिए सबसे जरूरी क्या है।’


अभिषेक बच्चन को कहा ‘अच्छा इंसान’

जब एक्टर से उनकी एक्स ऐश्वर्या के पति अभिषेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जूनियर बच्चन को एक स्वीटहार्ट और एक अच्छा इंसान बताया। विवेक फिलहाल बिजनेस की दुनिया में जाना-माना नाम बन चुके हैं और उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन में एक बड़ा उद्देश्य पाकर खुश हैं। उन्हें अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से बाहर आने पर गर्व है जिसने उन्हें तोड़कर रख दिया था। उन्होंने महसूस किया कि रिश्तों के मामले में मशहूर हस्तियों के अनुभव कई गुना बढ़ जाते हैं। विवेक ने खुलासा किया कि जब किसी स्टार का ब्रेकअप होता है तो पूरी दुनिया में खबर बन जाती है।

विवेक ने ब्रेकअप पर ऐसे समझाया

इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए विवेक ने ब्रेकअप से गुजर रहे किसी भी शख्स के लिए एक खूबसूरत सलाह दी। उन्होंने खुलासा किया कि अगर कोई आपकी जिंदगी छोड़कर जा रहा है तो इस तरह सोचें। यदि कोई बच्चा अपना लॉलीपॉप कीचड़ में गिरा देता है, तो उसकी मां उसे गंदा होने के कारण उसे खाने नहीं देगी, है न? ज़िन्दगी हर किसी को एक नया साथी देगी। दर्द जितना अधिक समय तक रहता है दर्द उतना ही बढ़ता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *